बिकवाली के चलते लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 106 और निफ्टी भी 34 अंक गिरकर बंद !!

शेयर बाजार !
business news | Date: 10-Jan-2019 | 17:42:20
10 जनवरी 2019,
मुंबई !!
बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेज बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार कमजोर होकर बंद हुआ. सेंसेक्स 106.41 अंक टूटकर 36,106.50 अंक पर जबकि निफ्टी 33.55 अंक के नुकसान से 10,821.60 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.09 अंकों की मजबूती के साथ 36,258.00 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,859.35 पर खुला.
कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 2.36 प्रतिशत तक गिर गए. नुकसान में रहने वाली अन्य कंपनियों में ONGC, मारुति सुजुकी, सन फार्मा, HDFC, हीरो मोटो कॉर्प, ITC और HCL टेक रहे. इनके शेयर 1.31 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.
बंधन बैंक को 331.25 करोड़ का हुआ शुद्ध लाभ !
प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक का 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 10.3 प्रतिशत बढ़कर 331.25 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 300.04 करोड़ रुपये रहा था. बंधन बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2018 की अवधि में उसकी कुल आय भी बढ़कर 1,883.65 करोड़ रुपये हो गई. इससे पहले के साल में यह आंकड़ा 1,336.42 करोड़ रुपये था. हालांकि, बैंक का शुद्ध NPA इस दौरान 0.80 प्रतिशत रहा.
14 पैसे मजबूत हुआ रुपया !
इससे पहले फेडरल रिजर्व की बैठक की जानकारियां बाहर आने के बाद अमेरिका में ब्याज दर वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के कारण डॉलर के कमजोर होने से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में डॉलर के नरम रहने, कच्चा तेल की कीमतें गिरने तथा विदेशी निवेशकों के ताजे निवेश से रुपये को समर्थन मिला. बता दें कि बुधवार को रुपया 25 पैसे कमजोर होकर 70.46 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo