यूपी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने NDA से अलग होने का किया ऐलान, सभी 80 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव !!

ओमप्रकाश राजभर !
uttar-pradesh news | Date: 10-Feb-2019 | 13:59:25
10 फरवरी 2019,
लखनऊ !!
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने NDA से अलग होने का एलान कर दिया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान भी किया है. राजभर ने आज एक कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
हम अपने दम पर NDA से अलग होंगे- राजभर !
रसोइयां महासंघ के सम्मेलन में भाग लेने आए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ''हम अपने दम पर NDA से अलग होंगे. ‘उनकर मानदेय 33 से बढ़ाकर 175 रुपया ना भईल, त भाजपा गईल.’ हम लोग अपने अधिकार के लिए पागल हो जाएं, तो नेता लोग पागल होकर पैसा दे देंगे.'' उन्होंने कहा, ''वे लोग खाली गुमराह कर रहे हैं. वे कुछ करेंगे नहीं. वे (भाजपा) घबराएं नहीं, हम आज भीख मांग रहे हैं. लेकिन, अभी एक महीने का समय है. हमारी बात नहीं मानें तो अभी 14 साल के बाद नंबर आया है. अब 24 साल के बाद नंबर आएगा.''
राजभनर ने आगे कहा, ''गरीब गुस्से में आ गया तो उलाट देगा. लोग सोचते होंगे कि ये मंत्री होकर सरकार के खिलाफ बोलता है. सपा-बसपा और कांग्रेस के पास भी हिम्मत नहीं है.'' उन्होंने राम तेरी गंगा मैली फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा, ''हीरो उसमें गाना गाता है कि सबका पाप धोते-धोते खुद ही गंगा मैली हो गई. पूरे देश का दरिद्र प्रयागराज में धो रहे हैं, तो कैसे गंगा स्वच्छ होगी.''
PM का गरीबों की शिक्षा, रोजगार, आवास की ओर ध्यान नहीं !
राजभर ने कहा, ''हम बनारस जा रहे हैं. वहां भी वे आग सुलगाएंगे. वहां से प्रधानमंत्री जी ने बहुत चुनाव जीता है. वे गरीबों के हीरो बनते हैं. लेकिन ये तो टाटा-बिरला हैं. गरीबों की शिक्षा, रोजगार, आवास की ओर उनका ध्यान नहीं है. जो पात्र नहीं है उसे आवास मिल रहा है. जो पात्र हैं उन्हें आवास नहीं मिल रहा है.'' उन्होंने कहा', ''आज जब चुनाव करीब आ रहा है तो भगवान और उन्हें राम मंदिर और अयोध्या याद आ रहा है. चुनाव के पहले मंदिर की किसी की औकात नहीं कि बनाने का काम शुरू कर दे. मामला कोर्ट में है और लोगों की भावनाओं को भड़काकर उनका वोट लेने का इरादा है.''
उन्होंने कहा कि 15 माह पहले ही उन्होंने यूपी में शराब बंद करने के लिए कहा था. लेकिन, उनकी बात नहीं सुनी गई. उन्होंने कहा कि जब बिहार और गुजरात में शराब बंद हो सकती है, तो यहां पर क्यों नहीं. जहरीली शराब पीने से रोज मौत हो रही है. आज भी मौतें हुई हैं. लेकिन, उनकी नहीं सुनी गई. राजभर ने कहा कि वे 24 को बनारस में जनसभा करेंगे. एक लाख लोगों की भीड़ जुटाएंगे और तसला बजाकर ये ऐलान करेंगे कि उनकी जाति के लोगों को आरक्षण नहीं मिला, तो भाजपा गई. उन्होंने कहा कि वे मंत्री होकर भाजपा की सरकार में परेशान हैं. मेरी खुद कोई नहीं सुन रहा है.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo