प्रयागराज : योगी आदित्यनाथ के नाथ अखाड़े के शिविर में लगी आग, 2 टेंट जलकर खाक !!

कुंभ में फिर लगी आग !
uttar-pradesh news | Date: 05-Feb-2019 | 14:59:16
05 फरवरी 2019,
प्रयागराज !!
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी कुंभ में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. यहां सेक्टर 14 में स्थित नाथ संप्रदाय के शिविर क्षेत्र में आग लग गई. इस आग में करीब 2 टेंट जलकर खाक हो गए. बताया जा रहा है कि ये हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ है. आपको बता दें कि नाथ संप्रदाय शिविर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शिविर है.
हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. दोपहर को 12.30 बजे ही आग पर काबू पा लिया गया था. आपको बता दें कि इससे पहले भी कुंभ की शुरुआत में ही कुछ टेंटों में भीषण आग लग गई थी.
CM होने के साथ-साथ, गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं योगी !
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ, गोरखनाथ मंदिर के महंत भी हैं. नाथ संप्रदाय में यकीन रखने वाले लोग नाथ संप्रदाय के महंत को भगवान का दर्जा देते हैं. इतना ही नहीं महंत को महादेव का अवतार भी मानते हैं.
योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस बार कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए काफी तैयारियां की हैं. योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों ही अपनी कैबिनेट मीटिंग भी संगम किनारे ही की थी, जो कि अपने आप में एक इतिहास था.
हो चुकी हैं कई घटनाएं !
गौरतलब है कि 15 जनवरी, 2019 को शुरू हुए कुंभ से ठीक एक दिन पहले दिगंबर अखाड़े के टेंट में आग लग गई थी. सिलेंडर फटने के कारण हुई घटना में करीब 10 टेंट जलकर खाक हो गए थे. हालांकि, इसमें किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था.
अभी दो दिन पहले ही यहां संगम में एक नाव पलट गई थी, जिसमें 9 लोग सवार थे. गनीमत थी कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. इसके अलावा भी कुंभ में कुछ छिटपुट घटनाएं सामने आती रही हैं.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo