भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने है 5 वनडे और 3 T-20 मैच, 23 जनवरी को होगा सीरीज का पहला मुकाबला !!

कोहली और विलियमसन !
khel news | Date: 31-Jul-2018 | 14:28:35
31 जुलाई 2018,
नई दिल्ली !!
विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले साल जनवरी 2019 में न्यूजीलैंड का दौरा करेगी. इस दौरान भारतीय टीम कीवी टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट खेलेगी.
जनवरी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 T-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच खेली जाएगी T 20 सीरीज !
दूसरा वनडे 26 जनवरी को माउंट मौंगानुई, तीसरा वनडे 28 जनवरी को माउंट मौंगानुई, चौथा वनडे 31 जनवरी को हैमिल्टन और पांचवां वनडे 3 फरवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों के बीच T20 सीरीज भी खेली जाएगी. T-20 सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को वेलिंगटन, दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड और तीसरा मैच 10 फरवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा.
भारतीय दर्शकों को TV पर मैच देखने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए न्यूजीलैंड क्रिकेट केवल एक मैच को छोड़कर (8 फरवरी, ऑकलैंड) सभी मैचों का आयोजन पहले करेगा. स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुए करार की वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट मैचों को आयोजन पहले करेगा.
इससे पहले भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड का दौरा 2013-14 में किया था. उस दौरे पर कीवी टीम ने भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-0 से शिकस्त दी थी.
वनडे सीरीज !
पहला वनडे : 23 जनवरी, नेपियर
दूसरा वनडे : 26 जनवरी, माउंट मौंगानुई
तीसरा वनडे : 28 जनवरी, माउंट मौंगानुई
चौथा वनडे : 31 जनवरी, हैमिल्टन
पांचवा वनडे : 3 फरवरी, वेलिंग्टन
T-20 सीरीज !
पहला T-20 : 6 फरवरी, वेलिंग्टन
दूसरा T-20 : 8 फरवरी, ऑकलैंड
तीसरा T-20 : 10 फरवरी, हैमिल्टन

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo