IPL-11 : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा 43वां मुकाबला !!

चेन्नई सुपर किंग्स !
khel news | Date: 11-May-2018 | 11:17:03
11 मई 2018,
जयपुर !!
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL सीजन 11 का 43वां मुकाबला आज रात 8 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम अगर जीत जाती है तो उसकी अंतिम चार में जाने की संभावनाएं बनीं रहेंगी, लेकिन हार उसे इस रेस से बाहर कर देगी. इस लिहाज से राजस्थान रॉयल्स इस मैच में अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी, लेकिन उसके सामने जो टीम है उसके फॉर्म को देखकर राजस्थान की जीत की संभावनाएं कम ही लग रही हैं. चेन्नई पूरे सीजन में शानदार फॉर्म में रही है और पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. उसे 10 मैचों में सात जीत और तीन हार मिली हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव अंग्रेजी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 1 HD पर उपलब्ध होगी. साथ ही यह स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी HD पर भी प्रसारित होगी.
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी उपलब्ध ?
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो TV पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव अपडेट देखे जा सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स !
चेन्नई का प्रदर्शन खेल के तीनों विभाग में शानदार रहा है. टीम संतुलित है और इसलिए किसी भी टीम के लिए उसे हराना आसान नहीं है. रायडू इस सीजन में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसका तोहफा उन्हें भारत की वनडे टीम में वापसी के तौर पर मिला है.
सुरेश रैना के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. हालांकि उन्होंने कुछ छोटी लेकिन अहम पारियां खेली हैं. टीम को हालांकि रैना से बड़ी पारी की जरूरत है जिसे खेलने में रैना सक्षम भी हैं.
अंत में धोनी ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है उससे बाकी टीमों की नींद उड़ गई है. धोनी अपने पुराने रंग में लौट आए हैं और लगातार निचले क्रम में तूफानी पारियां खेलकर टीम को जीत दिला रहे हैं तो कभी टीम को विशाल स्कोर प्रदान कर रहे हैं.
राजस्थान रॉयल्स !
वहीं राजस्थान की बात की जाए तो उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों राह से भटक गई हैं. बल्लेबाजी में सिर्फ संजू सैमसन का बल्ला ही कमाल दिखा सका है. जीत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपने बल्ले से बड़ी पारी निकालनी होगी. वहीं, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी को भी अपनी फॉर्म में लौटना होगा. जोस बटलर ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. टीम प्रबंधन को उनसे इस मैच में उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी.
टीमें !
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉटसन, अंबति रायडू, मुरली विजय, हरभजन सिंह, फाफ डु प्लेसिस, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, दीपक चहर, लुंगी नगीदी, के.एम. आसिफ, कनिष्क सेठ, मोनू सिंह, ध्रुव शोरे, क्षितिज शर्मा, चैतन्य बिश्नोई, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, एन. जगादीसन.
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंकित शर्मा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, धवल कुलकर्णी, जोफ्रा आर्चर, डार्सी शॉर्ट, दुष्मंता चमीरा, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, एस. मिथुन, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन, प्रशांत चोपड़ा, के. गौतम, महिपाल लोमरूर, जतिन सक्सेना, अनुरीत सिंह, आर्यमान बिरला, जोस बटलर, हेनरिक क्लासेन, जहीर खान और राहुल त्रिपाठी.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo