IND vs SA : तीन मैचों की T-20 सीरीज का पहले मुकाबले में टीम इंडिया को पहला झटका, रोहित शर्मा हुए आउट !!

शिखर धवन India vs South Africa Live Streaming !
khel news | Date: 18-Feb-2018 | 18:25:21
18 फरवरी 2018,
जोहानिसबर्ग !!
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का पहला मुकाबला जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 2.5 ओवर में 1 विकेट गंवा कर 33 रन बना लिए हैं. सुरेश रैना (7 रन) और शिखर धवन (4 रन) क्रीज पर हैं.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. भारतीय टीम में सुरेश रैना की एक साल बाद वापसी हुई है, जबकि साउथ अफ्रीका की तरफ से एबी डिविलियर्स इस मैच में नहीं खेलेंगे.
रैना के लिए बड़ा मौका !
रैना ने 2015 के बाद वनडे मैच नहीं खेले हैं और वह आखिरी बार एक साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ T-20 सीरीज में खेले थे. रैना ने तब तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 104 रन बनाए थे.
रैना को इसके बाद गुजरात लॉयंस की तरफ से IPL में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में नहीं चुना गया. बाद में पता चला कि वह अनिवार्य यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया.
रैना ने दिसंबर में यह टेस्ट पास किया तथा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ से नौ मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 314 रन बनाए.
टीम इंडिया !
कोहली के पर टीम की जिम्मेदारी होगी. वह बल्ले से शानदार फॉर्म में हैं और वनडे सीरीज में उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' भी चुने गए हैं. उनके अलावा रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या खेल के छोटे फॉर्मेट में टीम को मजबूती देंगे.
सुरेश रैना की T-20 टीम में वापसी हुई है, उनके आने से टीम के मिडिल ऑर्डर को बेशक मजबूती मिलेगी. वह टीम के प्रदर्शन में अहम रोल निभा सकते हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी T-20 में भी मेजबान साउथ अफ्रीका टीम के लिए परेशानी बन सकती है.
साउथ अफ्रीका !
वनडे सीरीज में इन दोनों गेंदबाजों ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में बुरी तरह फंसाया था. भारत को सीरीज जिताने में इन दोनों की बड़ी भूमिका रही थी.
वहीं मेजबान टीम जे पी ड्यूमिनी की कप्तानी में उतरेगी. नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस चोट के कारण वनडे के अलावा T-20 सीरीज से भी बाहर हैं. वनडे में मेजबान टीम जो थी T-20 में वो उससे अलग साबित हो सकती है, क्योंकि उसके पास खेल के छोटे फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं.
अफ्रीका के पास एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस के रूप में T-20 के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. यह तीनों हालांकि वनडे सीरीज में पूरी तरह से विफल रहे थे. मिलर ने चौथे वनडे में जरूर अपना जौहर दिखाया था.
इन सभी के अलावा हेनरिक क्लासेन भी इस फॉर्मेट में भारत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
टीमें !
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मनीष पांडे, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट.
साउथ अफ्रीका : जे पी ड्यूमिनी (कप्तान), फरहान बेहार्डियन, जूनियर डाला, रेजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, डेन पेटरसन, तबरेज शम्सी, जोन-जोन सम्ट्स, फेहलुकवायो.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo