IND vs WI 1st T20I : 3 मैचों की T-20 सीरीज का पहला पहला मुकाबला आज !!

India vs West Indies 1st T20I !
khel news | Date: 04-Nov-2018 | 12:15:55
04 नवंबर 2018,
कोलकाता !!
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम रविवार से वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st T-20I) के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की T-20 सीरीज में उतर रही है. भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी. इंडीज की टीम T-20 में बिल्कुल अलग और खतरनाक है. वह मौजूदा T-20 विश्व चैंपियन भी है.
वेस्टइंडीज की T-20 टीम में कई स्टार हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ अकेले ही मैच का रुख बदल सकते हैं. कीरोन पोलार्ड और कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे. हालांकि कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंडर आंद्रे T-20 सीरीज में नहीं खेलेंगे, वह चोटिल बताए गए हैं.
बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के बिना उतर रही है !
मेजबान टीम इस सीरीज में अपने नियमित कप्तान और मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली के बिना उतर रही है. विराट को ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए आराम दिया गया है. ऐसे में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित की कप्तानी में ही भारत ने हाल ही में एशिया कप पर कब्जा जमाया था.
विराट के न होने से रोहित पर दोहरी जिम्मेदारी है. महेंद्र सिंह धोनी टी-20 टीम में नहीं हैं. धोनी हर मैच में मौजूदा कप्तानों को राय देते रहते हैं तथा कई मौकों पर आगे आकर जिम्मेदारी भी लेते हैं. धोनी के न रहने से रोहित के पास एक अनुभवी खिलाड़ी की कमी होगी.
India vs West Indies: पहला T-20 कब खेला जाएगा ?
यह मैच आज यानी रविवार (4 नवंबर) को खेला जाएगा.
India vs West Indies : पहला T-20 कहां खेला जाएगा ?
यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
India vs West Indies: पहला T-20 किस समय शुरू होगा ?
यह मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा.
India vs West Indies : कौन सा TV चैनल पहले T-20 का प्रसारण करेगा ?
मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.
India vs West Indies : पहले T-20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है ?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें-
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फेबियन एलन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, कीमो पॉल, कीरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, ओबेड मैक्कॉय, रोवमैन पावेल, निकोलस पूरन

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo