'रेस 3' की धमाकेदार कमाई से गदगद हुए सलमान खान, सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को किया धन्यवाद !!

RACE 3 !
manoranjan news | Date: 22-Jun-2018 | 14:56:48
22 जून 2018,
नई दिल्ली !!
'रेस 3' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में तहलका मचा दिया है. रिलीज के सातवें दिन भी फिल्म को देखने लोगों की भीड़ सिनेमाघरों तक पहुंच रही है. अब इस फिल्म की धमाकेदार कमाई से खुश सलमान खान ने आज सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को धन्यवाद किया है. सलमान ने कहा है कि लोगों का ये प्यार देखकर वो बहुत खुश है और ये उनके लिए बहुत मायने रखता है. इसके साथ ही आज सलमान खान ने इस फिल्म का एक ऑफिशियल मैशअप भी शेयर किया है.
सलमान ने आज मैशअप का लिंक शेयर करते हुए लिखा, ''मैं उन सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया करता हूं जो 'रेस 3' देखने सिनेमाहॉल तक पहुंचे. मैं बहुत खुश हूं कि आपने इस फिल्म को देखा और हमारी टीम की मेहनत को सराहा. भगवान आपको सुखी रखें. आप सभी का ये प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. ऐसे ही देखते रहिए.''
6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ का आंकड़ा पार !
बता दें कि वीकेंड के अलावा कामकाजी दिनों में भी फिल्म को देखने लोग सिनेमाहॉल तक पहुंच रहे हैं. इस फिल्म ने 6 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 142 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इस वीकेंड में काफी फायदा मिलने वाला है क्योंकि कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
इस कमाई से फिल्म की पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है. हाल ही में बॉबी देओल ने फिल्म को मिली प्रतिक्रिया व इसके प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कहा, "मैं मुस्कुराना भी बंद नहीं कर सकता. दर्शकों ने इसे बहुत सराहा है, मैं बहुत खुश हूं. सभी खुश हैं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है."
अगर फिल्म खराब है तो आलोचना प्रभावित करती है !
फिल्म को समीक्षकों से अच्छी रेटिंग नहीं मिली है. इससे जुड़े सवाल पर बॉबी ने कहा, ''उन्हें खुशी है कि दर्शकों ने उनके काम को पसंद किया है, अगर फिल्म खराब है तो आलोचना प्रभावित करती है.''
'रेस' और 'रेस 2' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 'रेस' सीरिज की ये तीसरी फिल्म है. 'रेस 3' की स्टारकास्ट लगभग पूरी तरह चेंज है, पिछली सीरिज से सिर्फ अनिल कपूर और जैकलीन ही इस फिल्म में हैं. इसके अलावा सलमान खान के साथ डेजी शाह, बॉबी देओल, फ्रेडी दारुवाला और साकिब सलीम है. इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्ट किया है. टिप्स इंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्मस ने इसे प्रोड्यूस किया है. इन दिनों सलमान खान अपने दबंग टूर के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस भी हैं.

पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo