रानी मुखर्जी ने हिचकी के लिए जीता मोस्ट इन्फ्लुएंशियल पर्सनैलिटी का अवॉर्ड !!

रानी मुखर्जी !
manoranjan news | Date: 10-Nov-2019 | 15:55:42
10 नवंबर 2019,
नई दिल्ली !!
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक बार फिर अपने टैलेंट को साबित करके दिखा दिया है. एक समय पर मोस्ट सक्सेसफुल हीरोइंस की लिस्ट में टॉप रहीं रानी को हाल ही में सबसे प्रभावशाली सिनेमा पर्सनैलिटी अवॉर्ड से नवाजा गया है. उन्हें यह अवॉर्ड फिल्म हिचकी के लिए मिला है|
साउथ-ईस्ट एशिया में आयोजित एक अवॉर्ड शो में रानी को द मोस्ट इन्फ्लुएंशियल सिनेमा पर्सनैलिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह अवॉर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्देशित फिल्म हिचकी में बेहतरीन अभिनय के लिए मिला है. हिचकी देश-विदेश में काफी सक्सेसफुल रही थी. फिल्म ने लगभग 250 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था|
इस तरह की फिल्में कर मैं खुद को लकी समझती हूं : रानी !
एक ऑफिशियल स्टेटमेंट देते हुए रानी ने कहा, 'मोस्ट इन्फ्लुएंशियल सिनेमा पर्सनैलिटी कहा जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. बतौर एक्टर मैं लकी हूं कि मुझे ऐसी फिल्में करने का मौका मिलता है जिनसे मैं प्रेरित होती हूं और जिसे सभी लोग देखते हैं. कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो चर्चा का विषय बन जाती है और समाज में बदलाव भी लाती है. मुझे ऐसी फिल्में कुछ ज्यादा पसंद है जो लोगों के दिल और दिमाग में चेंज लाते हैं और इस दुनिया के बारे में सोचने के तरीके को बदलते हैं'|
उन्होंने आगे, 'मुझे लगता है कि ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उस चीज को आवाज दूं, बढ़ावा दूं जो मेरे आस-पास हो रही है. हिचकी भी ऐसी ही एक फिल्म है. फिल्म का पॉजीटिव मैसेज दुनियाभर के ऑडियंस, स्टूडेंट्स, टीचर्स और खासकर Tourette Syndrome से लड़ रहे लोगों के बीच फैला है'|
यशराज फिल्म्स की मर्दानी 2 में नजर आएंगी रानी !
वर्क फ्रंट पर रानी जल्द ही यशराज फिल्म्स की मर्दानी 2 में नजर आएंगी. यह 2014 में आई मर्दानी का सीक्वल है. फिल्म में रानी शिवानी शिवाजी रॉय के रोल प्ले कर रही हैं. यह फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी|
पॉपुलर न्यूज़
फोटो न्यूज़
- उत्तर प्रदेश:लखनऊ|कानपुर | आगरा |बरेली |मेरठ |मुरादाबाद |इलाहाबाद |वाराणसी
- उत्तराखंड:देहरादून |हरिद्वार |रुद्रपुर |नैनीताल |अल्मोड़ा | पिथौरागढ़ | पौड़ी गढ़वाल | टेहरी गढ़वाल
- दुनिया : चीन |पाकिस्तान |अमेरिका |ऑस्ट्रेलिया |जापान |ब्रिटेन |बांग्लादेश |श्रीलंका |रूस |उत्तर कोरिया |अन्य
- खेल : हॉकी | क्रिकेट | कब्बडी | बैडमिंटन | टेनिस | एथलेटिक्स | फुटबॉल
- मनोरंजन : मूवी | छोटा पर्दा | हॉलीवुड | गॉसिप्स | फनी वीडियोस | जोक्स
- लाइफस्टाइल : फैशन | गैजेट्स | बाइक | फोर व्हीलर | गार्डन | ब्यूटी टिप्स
- चिकित्सा : आयुर्वेद | अलोपथी | होम्योपथी | यूनानी | घरेलू नुस्खा
Follow Us
Subscribe To Our Newsletter
Copyright © 2018 - All Rights Reserved - Khabar 7
Powered By Siabak Creativo