
हाईलाइट्स –
एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहे भगवंत मान !
इन VIP की सुरक्षा में तैनात थे 300 से ज्यादा कर्मचारी !
दर्जनभर से अधिक पूर्व मंत्री और पूर्व संसद सदस्य शामिल !
चंडीगढ़ !!
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद CM भगवंत मान एक के बाद एक लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं. इसी क्रम में पंजाब पुलिस ने करीब 184 पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी किए हैं. 300 से ज्यादा कर्मचारी इन VIP की सुरक्षा में तैनात थे. ADGP ने सभी पुलिस प्रमुखों को आदेश भेज दिए हैं. आपको बता दें कि राज्य में ‘आप’ की सरकार बनने के बाद ये दूसरी बार सुरक्षा कर्मियों को वापस लेने की लिस्ट जारी की गई है|
इस बार सरकार ने जिन लोगों की सुरक्षा वापस ली है उनमें दर्जनभर से अधिक पूर्व मंत्री और पूर्व संसद सदस्य शामिल हैं. पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार की सुरक्षा में तैनात किए गए कर्मचारियों और पूर्व IPS अफसरों की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को वापस बुला लिया गया है|
यह भी पढ़ें :- पंजाब : ड्यूटी के दौरान मौत होने पर, पुलिस कर्मचारियों के परिवार को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा !!
वहीं, पंजाब सरकार ने गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल बंद कर दिए हैं. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशालय ने सरकारी आयोजनों में गुलदस्ते और प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल बंद करने के संबंध में एक आदेश जारी किया है. पंजाब के युवाओं के लिए CM भगवंत मान ने सरकारी विभाग में भर्तियां निकाली हैं. पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने सहायक लाइनमैन के पद के लिए 1690 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है|