
हाईलाइट्स –
बांदा में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज !
आज सुबह से ही चल रही है पुरवाई हवा !
पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबादी, और हवाओं के आसार !
लखनऊ !!
प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है बीते शनिवार को बांदा जिले में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 47 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. वहीं प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद भी जगी है इस हफ्ते गर्मी की जो तेजी थी, उसमें थोड़ी राहत के संकेत मिले हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार से मौसम का रुख बदल जाएगा और हुआ भी यही आज रविवार सुबह से ही पुरवाई हवा चलनी शुरू हो गई है इससे पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक के कई जिलों में अंधड़ और फिर बारिश का अनुमान है. पुरवाई हवा के ठन्डे झोंको से तापमान में गिरावट आएगी और लू से निजात मिलेगी|
लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में हल्की बूंदाबादी, और हवाओं के आसार है. हालांकि, बुलेटिन में कुछ स्थानों पर हीट वेव का भी आसार जताया गया हैं लेकिन राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जगहों पर मौसम के करवट लेने का अनुमान है. राजधानी लखनऊ में आज से बदली और फिर 4 मई को बारिश के आसार है. आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक, लखनऊ में बदली कल से छाई रहेगी, जबकि 4 और 5 बूंदाबादी के आसार हैं. आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश जहाँ मौसम की मार झेल रहा है तो वहीँ बिजली जबरदस्त बिजली संकट भी बना हुआ है और तापमान बढ़ने के साथ ही यह और ज्यादा गहरा गया है|
यह भी पढ़ें :- दिल्ली में जबरदस्त गर्मी, 72 साल में अप्रैल इतना गर्म !!
मौसम विभाग के अनुसार तराई के जिलों में 3 और 4 मई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम में आए इस बदलाव से मई के पहले पूरे हफ्ते में थोड़ी राहत मिलने की संभावना हैइस वक्त यूपी के कई शहरों में गर्मी नए रिकार्ड कायम कर रही है देश के सबसे गर्म स्थानों में यूपी के शहर सबसे ऊपर हैं. शुक्रवार को बांदा देश का सबसे गर्म स्थान रहा तो गुरुवार को प्रयागराज सबसे गर्म जिला रहा. यूपी के 9 शहरों में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया था|