
हाईलाइट्स –
नैनीताल के DM धीराज गर्ब्याल ने जारी किए निर्देश !
जिन लोगों ने होटल बुक करा रखे हैं उन्हें मिलेगा प्रवेश !
पिछली बार आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी नैनीताल में स्तिथि !
नैनीताल !!
अगर आप ईद की छुट्टियों में नैनीताल जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, इस बार ईद के बाद नैनीताल में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिन्होंने होटल बुक करा रखे हैं. इसके अलावा शहर में आने वाले बाइकर्स पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यही नहीं, नैनीताल के DM धीराज गर्ब्याल ने बकायदा इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिये हैं|
यह भी पढ़ें :- पहली बार यूपी में सड़कों पर नहीं पढ़ी गई अलविदा जुमे की नमाज !!
आपको बता दें कि, शहर को जाम से बचाने के लिए बाइक से नैनीताल आने वालों को शहर से बाहर ही रोक दिया जायेगा. नैनीताल DM धीराज गर्ब्याल ने कहा कि इन बाइकर्स की वजह से शहर में भीड़ लगती है और जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कहा कि बाइक बैन शहर में किया है और शहर से बाहर नारायण नगर के साथ रुसी बाईपास पर इन बाइकों को रोका जायेगा. इसके बाद बाइकर्स को शटल सेवा के जरिये नैनीताल में लाकर छोड़ा जायेगा|
DM धीराज गर्ब्याल ने कहा कि पर्यटन सीजन की बैठक के दौरान निर्णयों को लेकर पर्यटन कारोबारी, होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट समेत भी स्टेक होल्डर्स को बता दिया गया है. इन सभी व्यवस्थाओं के लिए बकायदा नैनीताल से बाहर पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है और उसी स्थान पर मूलभूत सुविधाओं का भी विस्तार कर दिया गया|
यह भी पढ़ें :- ई-पेंशन पोर्टल लांच करने वाला देश का पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश !!
बहरहाल, पिछले साल नैनीताल में ईद के बाद अचानक भीड़ आ गई थी जो आउट ऑफ कंट्रोल हो गई. वहीं, प्रशासन इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं कर सका तो कई लोगों ने खुले आसमान के नीचे रात बिताई और शहर में कई स्थानों पर खुले में शौच से गंदगी फैल गई. हालांकि इस बार नैनीताल जिला प्रशासन ने इन पर लगाम लगाने के लिए नया प्लान लागू कर दिया गया है. दरअसल ईद के बाद एक समुदाय विशेष के लोग बाइक से घूमने नैनीताल आते हैं और इससे अचानक शहर में भीड़ बढ जाती है. इस दौरान नैनीताल के साथ भीमताल भवाली और रामगढ़ मुक्तेश्वर पंगोट तक यातायात से लेकर सभी व्यवस्थाएं बिगड़ जाती हैं|