
हाइलाइट्स –
भारत में 5G Call का सफल परीक्षण हुआ !
4G के मुकाबले मिलेगी ज्यादा बेहतर कनेक्टिविटी !
बदला जाएगा कॉलिंग का तरीका !
नई दिल्ली !!
भारत में 5G कॉल का सफल परीक्षण कर लिया गया है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में 5G के सफल परीक्षण की जानकारी दी है. भारत में लोगों को लंबे समय से 5G नेटवर्क का इंतजार है और सरकार भी इस साल देश को 4G से 5G पर अपग्रेड करने की पूरी कोशिश कर रही है|
ऐसे में सवाल आता है कि, 5G के आने के बाद क्या बदला जाएगा. भारत में 5G की बात करें तो गुरुवार को किए गए सफल परीक्षण में वीडियो कॉलिंग भी शामिल है. कई प्रोजेक्ट में सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. वहीं प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स भी 5G की टेस्टिंग कर रहे हैं. हालांकि, अभी भी 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू होने की कोई तारीख नहीं आई है. हाल में आई रिपोर्ट्स की मानें तो देश में 5G नेटवर्क इस साल के अंत तक आएगा|
यह भी पढ़ें :- Swiggy-Zomato के खिलाफ जांच के आदेश, CCI ने क्यों उठाया यह कदम ?
2000 के दशक में ज्यादातर लोगों ने 3G नेटवर्क यूज किया था. जबकि पिछले दशक में लोगों ने 4G की स्पीड अनुभव की है. दोनों ही स्पीड और कवरेज में काफी ज्यादा अंतर है. ऐसा ही अंतर हमें 4G और 5G में भी देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं 5G में क्या होगा खास|