
हाइलाइट्स –
हैदराबाद से ताज का दीदार करने आए थे पर्यटक !
जानकारी न होने के चलते मस्जिद में पढ़ी थी नमाज !
आगरा !!
आगरा के ताजमहल परिसर की मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 4 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से 3 युवक हैदराबाद और एक आजमगढ़ का रहने वाला है. चारों ताज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे जबकि वहां सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज अदा करने की इजाजत है|
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को हैदराबाद से चार युवक आगरा में ताजमहल का दीदार करने आए थे. चारों ताजमहल घूमने के बाद परिसर में बनी मस्जिद पहुंचे, जहां जानकारी के अभाव में नमाज पढ़ने लगे. इसकी खबर मिलते ही ताज की सुरक्षा में तैनात CISF के जवानों ने चारों पर्यटकों को मौके पर जाकर पकड़ा और स्थानीय ताजगंज पुलिस थाने के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 153 में केस दर्ज किया है|
यह भी पढ़ें :- आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी की इमारतें गिराए जाने की चिंता, सुप्रीम कोर्ट में याचिका !!
दरअसल, हर हफ्ते जुमा यानी शुक्रवार के दिन ही सिर्फ स्थानीय लोगों को ताज परिसर में बनी मस्जिद में ID दिखाने के बाद नमाज के लिए प्रवेश दिया जाता है. ऐसे में बाहर से आए इन पर्यटकों ने बुधवार को नमाज अदा की तो CISF के जवानों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस की मानें तो पर्यटकों ने नियमों के खिलाफ जाकर काम किया है. इससे माहौल खराब हो सकता था. इसी के चलते चारों के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है. फिलहाल पुलिस उनके दस्तावेजों का सत्यापन कराने में जुटी है|